Site icon Hindi &English Breaking News

बिलासपुर एम्स में सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को दे रही रोजगार

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के संस्थापक एंव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने प्रैस को जारी व्यान में वर्तमान भा ज पा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला बिलासपुर में बन रहे एम्स में हिमाचलियों को रोजगार देने की जगह वर्तमान सरकार बहरी राज्यों के लोगों को ज्यादा रोजगार उपलब्ध करवाने में लगी है । जबकि हिमाचल प्रदेश का युवा वर्ग लगातार बढ़ती बेरोजगारी की बजह से नशे आैर अपराधिक घटनाओं की तरफ बड़ता जा रहा है आैर वर्तमान सरकार गुप्त तरीके से अपने चहितों को रोजगार बांटने में लगी है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बिलासपुर एम्स में हिमाचलियों को रोजगार उपलब्ध करवाने निकाम रही है यदि बिलासपुर एम्स हिमाचलियों के लिए बनाया जा रहा है तो रोजगार हिमाचलियों के लिए क्यों नहीं ? वर्तमान सरकार जिला बिलासपुर एम्स की रोजगार पाैलसी का मिडिया के माध्यम से स्पष्टीकरण दे । मनोहर शर्मा ने बताया कि हिमाचलियों के लिए बने एम्स में भा ज पा सरकार के राज में सबसे ज्यादा गुजरात के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है आैर हिमाचलियों को अपने रोजगार के हक के लिए हड़तालें करनी पड़ रही हैं बेरोजगारी भ्रष्टाचार मंहगाई गरीबी का लगातार बढ़ता आंकड़ा हिमाचल प्रदेश के लिए आने वाले समय पर गंभीर चिंता का विषय बनेगा । मनोहर शर्मा ने बताया कि आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचलियों के हितों की रक्षा के लिए तैयार की गई है पार्टी को जनसमर्थन मिलेते ही बेरोजगारी से निपटने के लिए कृषि व पर्यटन को बढ़ावा देगी आैर विदेशी व स्वदेशी निति बनाकर अपने कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएगी ।

Exit mobile version