Site icon Hindi &English Breaking News

बिथल में sjvnl के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन 210 mw स्टेज-1सम्बंधित सीटू ने परियोजना मे काम होने के वावजूद भी मजदूरों को काम से निकालने को लेकर आज बिथल में sjvnl के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष कुलदीप, हिमाचल प्रदेश भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन जिला महासचिव अमित, यूनियन अध्यक्ष कपिल, माहसचिव हरदयाल ने कहा कि प्रोजेक्ट में काम कर रहे पटेल कंपनी व विभिन्न ठेकेदारों के माध्यम से रखे गए मजदूरों पर तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है और मजदूरों के लिए हायर और फ़ायर की नीति को अपनाया जा रहा है। अपने अधिकारों की बात करने वाले मजदूरों को बिना किसी नोटिस के डराकर धमकाकर निकाला जा रहा है। लुहरी प्रोजेक्ट मैं कंपनी व ठेकेदारों द्वारा मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।

मजदूर नेताओं ने कहा कि प्रीसिसन नामक कंपनी ने परियोजना मे पुल, गेट, पाइपलाईन का काम करना है। जिसमे पिछ्ले 1 साल से लगभग 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे है। परन्तु अचानक से कंपनी ने वर्तमान मे 40 मजदूरों को गैर कानूनी तरीको से निकाला, जबकि अभी भी परियोजना मे कंपनी का काम खत्म नही हुआ है। मजदूर नेताओं ने कहा कि प्रीसिसन कंपनी ने श्रम कानूनों की खुली उलघना की है। कम्पनी के द्वारा मजदूरों को फिक्स पेमेंट पर रखा। मजदूरों का epf कम काटा जा रहा है, कुछ मजदूरों का पिछ्ले बकाया वेतन भी नहीं दिया जब श्रम कानूनों को लागू करने की बात की तो कम्पनी द्वारा मजदूरों को निकालने का काम किया और छंटनी भी गैरकानूनी है।

मजदूरों की समस्या को लेकर मुख्या नियोक्ता sjvnl व पटेल का रवैया भी बिल्कुल अडियल है। लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट वरकेर्ज़ यूनियन ने लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना SJVNL के परियोजना प्रबंधन को चेतावनी दी है यदि समय रहते मजदूरों को वापस काम पर नही रखा गया तो आन्दोलन को उग्र रूप दिया जाएगा और प्रोजेक्ट के काम को बंद किया जाएगा। इस प्रदर्शन मोहर सिंह, संसारी,राजपाल, दयाल, कुलदीप, अजय शर्मा ब्सतीश आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version