रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-किसान बागवानों को लंबे समय से बारिश की जरूरत थी, सूखे के कारण फसलें बर्बाद हो रही थी । लगातार सूखा पड़ने से गुठली दार फल व सेब आदि की मध्यम व निचले क्षेत्रों में काफी नुकसान पहुंचा था और दूसरी फसलों को भी सूखे का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन जैसे ही आज मौसम बरसने लगा तो सभी लोगों के चेहरे पर रौनक आ गई थी । लेकिन यह रौनक किन्नौर व रामपुर उपमंडल के कई क्षेत्रों में पीड़ा लेकर आई है । बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि ने रही सही कसर भी पूरी कर दी। सूखे के कारण जो थोड़ी बहुत फसल या फल बच्चे थे वह भी ओलावृष्टि ने झाड़ कर रख दिया। हालांकि ओलावृष्टि से कितना नुकसान हुआ है, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
बारिश की आस में बैठे बागवानों के अरमानों पर ओलाबृष्टि ने फेरा पानी
