Site icon Hindi &English Breaking News

बागीपुल स्कूल के एनएसएस स्वयंसेवी रूबरू हुए सेना के कार्यकलापों से।

निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड विकास खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में अवेरी स्थित सेना कैंप के नायब सूबेदार राजन कुमार, हवलदार भैरव नाथ, सेवानिवृत नायक राज कुमार के मार्ग दर्शन व सहयोग के द्वारा विद्यालय की एनएसएस यूनिट के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान 172 मीडियम रेजिमेंट अवेरी में जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ,जिसमें सेना ऑडोटोरियम अवेरी में कर्नल एसके दास,लेफ्टिनेंट कर्नल आरएल प्रधान,मेजर गुरनज सिंह ने प्रोजेक्टर के द्वारा एनएसएस यूनिट बागीपुल के स्वयंसेवियों को आर्मी काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस दौरान सेना एक्यूपमेंट्स की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें बच्चों को 105-37 एमएम लाइट फिल्ड गन मशीन, सिक्योरिटी टेक्निकल रेडियो एंटीना,टेलिफोन सेट एएफ 1100, एसएमए आर्म्स इनसास, एन्हांसड टेक्निकल कम्प्यूटर के उपयोग व इनके प्रयोग से रूबरू करवाया गया और इस दौरान आर्मी के जवानों द्वारा एक मॉक ड्रिल भी दिखाई गई जो पूरी एनएसएस यूनिट के लिए एक उत्साह वर्धक व एक रोमांचकारी दृश्य था।एनएसएस यूनिट बागीपुल की कार्यक्रमाधिकारी विजय लक्ष्मी ने सेना अधिकारीयों का बागीपुल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एनएसएस के स्वंसेवियों को उक्त सुअवसर प्रदान करने के लिए उनका आभार जताया।

Exit mobile version