Site icon Hindi &English Breaking News

बद्दी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने 80 हजार में तैयार की सोलर कार

बद्दी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–बद्दी विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने सोलर कार बनाई है।
रोहित, रोनी, साहिल, कुषाण, शगुन, राजवीर, भास्कर, योगेश ने बनाया यह बड़ा प्रोजेक्ट
प्रो. ईशान ठाकुर, प्रो. रुचिका शर्मा एवं प्रो. भारती ठाकुर के साथ-साथ उनके एचओडी डॉ. गीना शर्मा, प्रोजेक्ट गाइड्स के मार्गदर्शन में। इस टू सीटर कार को कम से कम 80,000 रुपये के बजट के साथ बनाया गया था।
इस कार में इलेक्ट्रिक चार्जिंग का एक अतिरिक्त फीचर भी है। 1 किलोवाट मोटर के उपयोग के साथ यह 25-30 किमी / घंटा की गति से 6-7 घंटे का चलने का समय है।

Exit mobile version