Site icon Hindi &English Breaking News

बड़ा कम्बा मार्ग पर बस टकराई पहाड़ी से बाल बाल बचे यात्री

भावा नगर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

किन्नौर के बड़ा कम्बा से रिकांगपिओ जा रही बस ढांक से टकराई, हादसे में बाल बाल 24 यात्री बाल बाल बचे। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बड़ा कम्बा से रिकांगपिओ जा रही परिवहन निगम की बस एचपी 37 डी1453 के बड़ा कम्बा संपर्क मार्ग पर ढांक से जा टकराई। जिस से परिचालक समेत कुछ स्वरियो को हल्की चोट लगी । जिन्हे भावानगर हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिया गया । परिचालक ने बताया 24 सवारियों के साथ बस बड़ा कम्बा से रिकांगपिओj जा रही थी रास्ते में पहाड़ी से लकड़ी गिरा जिस से बचने के लिए बस ढांक से लग गई।उन्होंने कहा कि बस को घटनास्थल छोड़ दिया है।

Exit mobile version