Site icon Hindi &English Breaking News

बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक 19 को आएंगे रामपुर

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—–बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक नीरज दोनेरिया 19 फरवरी को रामपुर में विहीप कार्यकर्ताओं को विशेष बैठक में संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विहीप प्रान्त अध्यक्ष लेखराज राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में विहिप के आगामी कार्यक्रमो जैसे धर्म रक्षा निधि ,आगामी मार्च में होने वाली प्रान्त बैठक तथा सम सामयिक विषयो पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। बैठक में संगठनात्मक जिला रामपुर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। ये जानकारी विहीप के नगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने मीडिया से सांझा की।

Exit mobile version