Site icon Hindi &English Breaking News

बच्चे नहीं सुधरे तो होगी सख्ती से कारवाही- डीएसपी चंद्रशेखर

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायत ने आज पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर में स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है और युवक लगातार नशे के गर्त में गिरते जा रहे हैं। मौजूदा समय में चिट्ठा लेने वालों का सेकंड लेवल क्रॉस कर चुका है और स्थिति विकट हो रही है। उन्होंने कहा नशा करने वाले बच्चे अगर नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई करना मजबूरी होगा। रामपुर इस स्थिति को देखते हुए आज बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में डीएसपी चंद्रशेखर ने स्कूल प्रधानाचार्य को साथ लेकर एक सर्वे किया। . सर्वे का मकसद था कि कहीं इस विद्यालय के बच्चे चिट्टा जैसी घातक ड्रग का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे है। क्योंकि पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि नवमी क्लास से ऊपर के छात्र चिट्टा जैसी ड्रग को इंजेक्शन के माध्यम से ले रहे हैं.
इस मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को एकत्र किया गया और उनके बाजुओं की जांच की गई जहां पर मेडिकली तौर पर इंजेक्शन लगाया जाता है, ताकि पता चल सके कि बच्चे इस दलदल में तो नहीं फंसे हैं, प्रारंभिक जांच में सभी बच्चे सुरक्षित पाए गए. लेकिन इसके बाद भी स्थिति गंभीर है ।ऐसी स्थिति को देखते हुए उपरोक्त सर्वे करने का निर्णय लिया गया। इसमें स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल ने पूरा सहयोग दिया । बच्चे देश का भविष्य हैं यदि उन्हें बचाना है तो हमें कितने के नारे ना लगाते हुए खुद को जागरूक करना होगा और और अभिभावकों को भी जागरूक करना होगा तथा उन पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जितने भी विद्यालय इस क्षेत्र में हैं उनसे गुजारिश की कि अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखें ताकि हम बहुत बड़े खतरे से बच सकें।
उन्होंने कहा कि बच्चों की मौजूदा विनाशकारी स्थिति को देखते हुए मुझे बहुत दुख होता है. सामाजिक दायित्व निभाते हुए मेरा काम जागरूक करना है। और यदि नहीं सुधरे तो तो जुवेनाइल एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेगी। बच्चों को पढ़ाई की ओर ध्यान देने की जरूरत है मेरा मकसद बच्चों को विकास की ओर ले जाना है किसी भी देश का युवा अगर अंडर डेवलप है तो देश कभी भी विकास नहीं कर सकता इस चेतावनी के बाद भी अगर पुलिस को शिकायत मिलती है तो इसके जिम्मेवार वह खुद होंगे।

Exit mobile version