रिकांगपिओ 12 अगस्त । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-
किन्नौर जिला के बचत भवन रिकांग पिओ में आज फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के लिए अभिहित अधिकारियों, पर्यवेक्षकों व बूथ लेवल अधिकारियों का पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने की।
उन्होंने बताया कि किन्नौर अनुसूचित जनजातीय विधानसभा क्षेत्र के लिए फोटो मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 16 अगस्त से 11 सितम्बर 2022 तक चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान फोटो-युक्त मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने व अपात्र तथा मृत/स्थानान्तरित व्यक्तियों के नाम हटाने आदि के कार्य अमल में लाए जाएगें। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी भारत का नागरिक जिसकी आयु 01 अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष पूरी होगी वह अपना नाम मतदाता सूचि में शामिल करवा सकता है जिसके लिए उसे फाॅर्म-6 को भरकर बीएलओ के पास जमा करवाना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूचि पर दर्ज किसी नाम पर आपत्ति करने या नाम हटाने के लिए फाॅर्म-7 प्रयोग में लाना होगा, जबकि किसी नाम की प्रविष्टी में शुद्धि के लिए फाॅर्म-8 को प्रयोग में लाना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूचि में दर्ज नाम को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ही अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिए फाॅर्म-8 (क) को भरकर बीएलओ या बूथ स्तर पर सुपरवाईजर को जमा करना होगा। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों, युवाओं, स्थानीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों एवं महिला मण्डलों से आह्वाहन किया कि वे उक्त अभियान के तहत जिले के छुटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम दर्ज करवाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण एवं उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन जी.एस. राणा सहित अन्य उपस्थित थे।
.
फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण के लिए अधिकारियों का पूर्वाभ्यास
