रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट—प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में इंडोर सुविधा के अतिरिक्त एक्सरे व प्रयोगशाला सुविधा ना होने से मरीजों व उनके तामीरदारों क़ो भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं l एक्सरे व प्रयोगशाला ना होने के कारण मरीजों क़ो प्राइवेट क्लीनिकों में भारी खर्चा कर एक्सरे और टेस्ट करवाने पर मजबूर होना पड़ता हैं l
गौर हो क़ी हिमाचल प्रदेश में पी एच सी रामपुर ही ऐसा केंद्र होगा जहां पर ना तो इंडोर इलाज क़ी सुबिधा हैं और ना ही प्रयोगशाला है l इस केंद्र से एक डॉक्टर का पद ही खत्म कर दिया जिससे मरीजों क़ो और भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा हैं l
लोकसभा चुनाव के दौरान हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस पीएससी का दर्जा बढ़ाकर सीएचसी करने की घोषणा की थी परंतु अभी तक यह महज घोषणा ही साबित हो रही हैं ।