Site icon Hindi &English Breaking News

प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु किन्नौर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिकांग पिओ, 0प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु किन्नौर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर 3 अप्रैल 2025 – प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जनजातीय जिला किन्नौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी और पांगी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल शिमला, होमगार्ड किन्नौर और अग्निशमन विभाग किन्नौर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में 190 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्हें भूकंप, आगजनी, बाढ़, भू-स्खलन जैसी आपदाओं से निपटने के व्यावहारिक उपायों का प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बुनियादी जीवन समर्थन (BLS), आपातकालीन कार्यवाही और आपदा अवलोकन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

विद्यालयों से जागरूकता, समाज तक सुरक्षा

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाकर, संपूर्ण समाज में जागरूकता फैलाना है। प्रशिक्षकों ने बताया कि विद्यालयों में जागरूकता बढ़ाकर, अभिभावकों और समुदाय को भी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान सही निर्णय लेने में सक्षम बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी आपदा से बचाव के उपायों की जानकारी दें, ताकि सामूहिक रूप से किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की क्षति को कम किया जा सके।

Exit mobile version