Site icon Hindi &English Breaking News

प्रधानमंत्री  ने  भजन लाएल को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भजन लाल शर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री ने एक्स (सोशल नेटवर्किंग साइट) पर पोस्ट कियाः

“राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार जी-जान से जुटी रहेगी।”

Exit mobile version