Site icon Hindi &English Breaking News

प्रधानमंत्री ने डॉ. एमआर श्रीनिवासन के निधन पर शोक जताया, परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को बताया आत्मनिर्भरता का स्तंभ

नई दिल्ली, 20 मई 2025, न्यूज व्यूज पोस्ट — भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख शख्सियत, डॉ. एमआर श्रीनिवासन के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने उन्हें देश के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला प्रेरक नेता बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्रीनिवासन की दूरदर्शिता और नेतृत्व ने भारत को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने परमाणु ऊर्जा आयोग के सफल संचालन और युवा वैज्ञानिकों को मार्गदर्शन देने में उनकी अपार भूमिका की भी प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “डॉ. एमआर श्रीनिवासन के निधन से हम एक महान वैज्ञानिक और देशभक्त को खो दिया। उनकी उपलब्धियां भारत की वैज्ञानिक प्रगति की मिसाल हैं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और मित्रों के साथ हैं। ओम शांति।”

डॉ. श्रीनिवासन की विरासत भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में एक मजबूत और स्वावलंबी भारत के निर्माण की दिशा में सदैव प्रेरणा स्रोत बनी रहेगी।


Exit mobile version