निरमंड! न्यूज़ व्यूज पोस्ट —-
भारतीय जनता पार्टी आनी मंडल की बैठक निरमंड के संराय भवन में मंडल अध्यक्ष आनी व एपीएमसी चैयरमैन कुल्लू एंव लाहौल स्पीति अमर ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मण्डी के पड्डल मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 सितंबर को प्रस्तावित युवा संकल्प रैली के सफल आयोजन व आगामी विधानसभा चुनाव संगठनात्मक कार्य व आगामी होने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में एपीएमसी चैयरमेन कुल्लू लाहौल स्पीति व मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर, जिला कुल्लू महामंत्री जोगिंदर शुक्ला , मंडल महामंत्री योगेश भार्गव , योगेश वर्मा , जिला कुल्लू उपाध्यक्ष जिला परिषद बाड़ी देवेंद्र नेगी , जिला कुल्लू एससी मोर्चा अध्यक्ष अध्यक्ष मोहन भारती तथा भारतीय जनता पार्टी आनी मंडल के मंडल पदाधिकारी/कार्यकारिणी सदस्य, मंडल से जिला व प्रदेश में पदाधिकारी/ कार्यकारिणी सदस्य, मोर्चों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, ग्राम केंद्रों के अध्यक्ष/विस्तारक, बूथ त्रिदेव, जन विशेष रुप से उपस्थित रहे।