Site icon Hindi &English Breaking News

पोषण माह के तहत निरमंड के अंबेडकर भवन मे कार्यक्रम

निरमंड (एकता काश्यप):महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना निथर द्वारा आज निरमंड स्थित अंबेडकर भवन में  एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत निरमंड की अध्यक्षा ममता रानी ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इसके पश्चात सीडीपीओ निथर मनोज आनंद ने सभी आए मेहमानों का स्वागत किया।

इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने पोषण पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म से शुरुआती चरण से ही पोषण का ध्यान रखा जाना अति आवश्यक है। प्रसव के पश्चात भी सही पोषण महत्वपूर्ण होता है,वहीं आगबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण पर आधारित एकल गीत के माध्यम से पोषण के महत्व को रेखांकित किया।इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा इस दौरान समूह गीत भी प्रस्तुत किए गए। 

इस मौके पर सीडीपीओ मनोज आनंद ने सभी लोगों से पोषण माह के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि पोषण माह मनाकर हम जागरूकता को बढाते हुए स्वस्थ परिवार की कल्पना पूरी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत हर साल सितंबर के महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इसमें प्रसवपूर्व देखभाल, इष्टतम स्तनपान, एनीमिया, विकास निगरानी, लड़कियों की शिक्षा, आहार, शादी की सही उम्र, स्वच्छता और स्वस्थ भोजन (खाद्य पोषण) पर केंद्रित एक महीने की गतिविधियाँ शामिल है। ये गतिविधियाँ सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार पर ध्यान केंद्रित करती हैं तथा जन आंदोलन दिशा-निर्देशों पर आधारित होती हैं। कार्यक्रम के अंत में आए मेहमानो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले  कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी पुरुस्कृत किया गया भी किय गया।कार्यक्रम मे नगर पंचायत निरमंड की अध्यक्षा ममता रानी,पार्षद देव राज काश्यप,अमर चंद, रीना भारद्वाज, रीता, बाल विकास परियोजना के  कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version