रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—
खण्ड रामपुर पैन्शनरज वेल्फेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक 20-6-2022को बुशहर सदन रामपुर में पी.एल.गुप्ता की अध्यक्षता में होनी सुनिश्चित की गई है। जिस में खण्ड रामपुर के कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य- ज्योति लाल मैहता, जिला कार्यकारिणी के सदस्य अमोलक राम और सभी जाॅन के अध्यक्षो /महासचिव और कोषाध्यक्षो का भाग लेना अपेक्षित रहेगा। बैठक के एजेंडे इस प्रकार है।
1.दिनांक 27-6-22 को खण्ड रामपुर के चुनाव की तैयारी व व्यवस्था करने
बारे विचार विमर्श।
2.जाॅनो में सदस्यता शुल्क के रूप में एकत्रित की गई राशि पर चर्चा कि कितना शेयर जाॅन में रखा जाए ।
3.जाॅन निर्माण कमेटी द्वारा अपने कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करना व चर्चा।
4.संगठन को मजबूत बनाने हेतु सभी जाॅनो के अध्यक्षो/महासचिवों
की ओर से सुझाव।
5.अन्य अध्यक्ष की अनुमति पर।