Site icon Hindi &English Breaking News

पैन्शनरज ने 17, दिसम्बर को रामपुर में पेन्शनर दिवस मनाने का लिया निर्णय

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

पैन्शनरज वेलफेयर एसोशियेशन, रामपुर की बैठक
प्रधान सुदामा राम मैंहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान
महासचिव अमोलक राम, वरिष्ठ उप प्रधान वीर सिंह कपूर, विनोद नेगी, उप प्रधान
अमर सैन रोलटा, तुलसीदास, मुख्य सलाहकार प्रभु लाल नेगी, प्रेम टेगटा,
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ज्योति लाल मेहता, केशव नेगी, जोन प्रधान व सचिव
सैंज राम मदारू, चित्रभानु, सुरजन ठाकुर, सोहन लाल विष्ट, राजेन्द्र पालसरा
धर्मसैन, कृपाल नेगी, गोपाल मेहता, मोहन लाल, बी०डी० गुप्ता, कैलाश जोशी,
शिवराम कश्यप, बीरेन्द्र कुमार, मदन बुशहरी, केवल राम, राजेन्द्र ठाकुर, मोती लाल
बुशहरी, धनवंती नेगी, कृष्ण कुमार शर्मा,आदि उपस्थित थे ।
बैठक में 17, दिसम्बर को रामपुर में पेन्शनर दिवस बड़े धूम धाम से मनाने
का निर्णय लिया गया। जिस के मुख्य अतिथि एस. डी० एम० रामपुर सुरेन्द्र
मोहन को आमन्त्रित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम की
अध्यक्षता के लिए पावर प्रोजेक्ट से किसी अधिकारी को बुलाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में रामपुर खंड के दस पैन्शनरज जो 80 वर्ष से अधिक आयु
है को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया?
‘ बैठक में पेन्शनरो ने मांग की कि 2016 के बाद सेवानिवृत हुए पेन्शनरो
को अभी तक नयी और बढ़ी हुई पेन्शन तथा एरियर, डीसी आरजी
की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। जिस का तुरंत तुरन्त भुगतान की मांग की। इस काम में देरी के लिए सभी विभाग, ए जी० तथा
ट्रेजरी को दोषी ठहराया गया । पेन्शनरों ने निर्णय लिया कि अपने घर, गांव, क्षेत्र के विकास हेतु
स्थानीय पंचायत, महिला मण्डल, युवक मन्डल, मन्दिर कमेटियों तथा
अन्य समाजिक संगठनों के साथ मिल कर काम किया जाए। संगठन में एकता, भाईचारा और मजबूती को बनाए रखने हेतु
संगठनको राजनीति से दूर रखने का निर्णय लिया गया।

Exit mobile version