Site icon Hindi &English Breaking News

पेंशनर्ज वेलफेयर एसोशियेशन जॉन गानवी की बैठक

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— पेंशनर्ज वेलफेयर एसोशियेशन खण्ड
रामपुर के जॉन गानवी के पैन्शनरो की बैठक जान अध्यक्ष
जीवन नेगी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट रेस्ट हाऊस गानवी में आयोजित की गई । इस बैठक में खण्ड रामपुर के महासचिव अमोलक राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीर सिंह कपूर, विनोद नेगी और गोपाल मेहता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे !
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने हेतु सदस्यता अभियान कार्य
में तेजी लाने बारे विचार किया गया। इस के साथ साथ संगठन में सामंजस्य बनाते हुए एकता व भाईचारे की भावना तैयार करने बारे भी चर्चा हुई। उन्होंने संगठन को राजनीति से दूर रखने का सभी सदस्यों से आहावान किया । बैठक में निर्णय लिया गया कि पेन्शनरो को घर, गांव , समाज
और क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेते हुए सहयोग करना होगा। बैठक में मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर का आभार भी
प्रकट किया गया कि 31-08-2022 को जेसी०
सी० की बैठक कराने का निर्णय लिया है । बैठक में उपस्थित पैन्शनरों ने पैन्शन निर्धारण के कार्य में
देरी होने पर नई और बढ़ी हुई पैन्शन अभी तक न मिलने पर खेद जताया गया ! बैठक में गानवी जॉन के महासचिव धर्म सैन, कोषाध्यक्ष सैंज राम, ऑडिटर जगजीत निलटू, संगठन सचिव बहादुर सिंह, अगर दास, दफतार सिंह, रूप सिंह,
चैन राम, अर्जुन दास, सगत राम, जवार सिंह परमार आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version