Site icon Hindi &English Breaking News

पेंशनरों ने सरकार को चेताया

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट– पैन्शनरज वेल्फेयर एसोसिएशन खंड रामपुर बुशहर के पैन्शनरो की बैठक सर्किट हाउस रामपुर में सुदामा राम मैहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिस में जाॅन अध्यक्षों/महासचिवो/कोषाध्यक्षो सहित पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों सहित राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों सैन राम नेगी, ज्योति लाल मैहता सहित उपाध्यक्ष बीर सिंह,अमर सैन रोल्टा, कपूर, शशीबाला नेगी, धर्मा देवी मैहता, इन्द्रा देवी, सलाहकार प्रभु लाल नेगी, बहादुर सिंह भलूनी, राम लाल पालसरा, बुद्धि सिंह ठाकुर,सैन राम सनैल आदि बरिष्ठ पैन्शनरो ने भाग लिया। बैठक में खण्ड रामपुर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।.पैन्शनरो ने नयी और बढ़ी हुई पैन्शन आज तक न मिलने पर रोष प्रकट किया और कहा भविष्य में मांग मनवाने के लिए सड़कों में उतर सकते है। पैन्शनरो में इस बात को लेकर भी भारी रोष था कि पैन्शनरो को 5-10-15 का लाभ देने में भी सरकार ने भेदभाव किया है। जिस तरज पर 80 बर्ष के पैन्शनरो को लाभ दिया जा रहा है उसी तरज पर सभी पैन्शनरो को लाभ दिया जाना चाहिए। पैन्शनरो को पैन्शन और ग्रैच्युटी का एरियल एक किश्त में देने की मांग उठाई गई।
.परिवारिक पैन्शनरो ने करूणामूलक आधार पर नौकरी देने में हो रही देरी के लिए सरकार को दोषी ठहराया । सरकार की बनाई गई नीति को ग़लत ठहराया गया।

Exit mobile version