Site icon Hindi &English Breaking News

पूह में समर फेस्टिवल की रौनक, संस्कृति और पर्यटन को मिला नया आयामडीसी किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने किया भव्य शुभारंभ


किन्नौर, पूह , न्यूज व्यूज पोस्ट— हिमालयी संस्कृति की सुगंध और रंग-बिरंगी परंपराओं के बीच उपमंडल पूह में शुक्रवार से तीन दिवसीय समर फेस्टिवल की शुरुआत हुई। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर तथा पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ उत्सव का उद्घाटन किया।

डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय कला और परंपराओं को संरक्षित करते हैं, बल्कि पर्यटन को भी नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। उन्होंने इसे युवाओं, कलाकारों और हस्तशिल्पकारों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर बताया।

पहले दिन मंच पर लोकगीतों की मधुर धुन, पारंपरिक नृत्यों की लय और स्थानीय व्यंजनों की महक ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों और सैलानियों की मौजूदगी ने फेस्टिवल को और खास बना दिया।

कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताओं से लेकर हस्तशिल्प प्रदर्शनियों तक, कई आकर्षक आयोजन हो रहे हैं। फेस्टिवल का समापन 10 अगस्त को होगा, जहां विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और प्रशासन भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराएगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, एडीएम पूह रविंद्र ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रिया नेगी, तहसीलदार भीम सिंह, ग्राम पंचायत पूह के प्रधान राजेश नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version