Site icon Hindi &English Breaking News

पूर्व मुख्य मंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की 89 जयंती पर रक्तदान

रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी

-पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की 89 वीं जयंती के
अवसर उनके पैतृक निवास राज दरबार रामपुर में लगाया रक्तदान शिविर।
रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के माध्यम से लगाए गए शिविर में कांग्रेसी
कार्यकर्ताओं ने  लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा ।  श्रद्धांजलि के तौर पर किया
गया रक्तदान शिविर का आयोजन। रामपुर के विधायक नंदलाल ने कहा, भविष्य
मेंभी उनके जन्मदिन पर लगाया जाता रहेगा रक्तदान शिविर।

-पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की 89 वी जयंती के
अवसर पर आज  रामपुर स्थित उन के आवास राज महल  परिसर में रक्तदान शिविर
का आयोजन किया गया । ब्लाक कांग्रेस रामपुर द्वारा लगाए गए शिविर का
विधिवत शुभारंभ  रामपुर के विधायक नंदलाल ने किया। इस रक्तदान शिविर के
आयोजन का मकसद  पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा हिमाचल के विकास
और उत्थान में किए गए कार्यों को याद करना था ताकि  उन की स्मृति लोगो
में सदियों तक रहे। ।  उल्लेखनीय है की हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे
वीरभद्र सिंह का बीते वर्ष निधन हो गया था और आज  89 वी जयंती पर पहला
स्वेच्छिक  रक्तदान शिविर का  आयोजन किया गया। ताकि लोग उन के योगदान को
हमेशा याद करते रहे।

-रामपुर के विधायक नंदलाल ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र
सिंह आज भले ही हमारे बीच में नहीं  है, आज रामपुर ब्लॉक कांग्रेस की ओर
से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ऐसे महान शख्सियत  को लोग भुला
नहीं पा रहे हैं  उनके द्वारा  समाज को नई दिशा देने व  विकास में जो
योगदान रहा है उन्हें भुलाना मुश्किल है । इसी उपलक्ष में आज ब्लॉक
कांग्रेस ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र
सिंह का आज 89 वह बर्थडे है । उन्होंने कहा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से
भविष्य में हर बार वीरभद्र सिंह की जयति पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया
जाएगा,  ताकि जिन को रक्त की आवश्यकता हो उन तक इस पुण्य दिन में रक्त
मिल सके।

Exit mobile version