Site icon Hindi &English Breaking News

पुलिस व आयकर विभाग द्वारा अब तक 37.17 करोड़ मूल्य की जब्तियां व जुर्माने

शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट

प्रदेश भर में अब तक पुलिस तथा आयकर विभाग द्वारा अब तक कुल 14 करोड़ 93 लाख 98 हजार 560 रूपये की नकदी जब्त की गई है जबकि पुलिस, राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 12 करोड़ 39 लाख 98 हजार 263 रूपये मूल्य की 857516.491 लीटर शराब, बीयर जब्त की गई है। विभागों द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में अब तक कुल 37 करोड़ 17 लाख 21 हज़ार 989 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी, नशीले पदार्थ आदि जब्त तथा जुर्माना लगाया गया है।
निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी के दौरान 22.32 लाख रुपये की नकदी जबकि लगभग 11.41 लाख रुपये मूल्य की 2500 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि आयकर विभाग द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान 1 करोड़ 35 लाख 50 हज़ार रुपये की नकदी जब्त की गई है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा एक करोड़ एक लाख 50 हज़ार 158 रुपये मूल्य की 27479 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।


.0.

Exit mobile version