Site icon Hindi &English Breaking News

पुलिस ने दबोचे तीन तस्कर — कुल्लू में चिट्टे के साथ रंगे हाथों पकड़े गए युवक और दो युवतियां

कुल्लू, न्यूज व्यूज पोस्ट । कुल्लू की शांत वादियों के बीच नशे का अड्डा बन चुका था भूंतर का एक होटल। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते इस नशे के जाल का भंडाफोड़ हो गया। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने होटल के कमरे नंबर 210 से 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है और मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पिपलागे गांव का रहने वाला 35 वर्षीय जोगिंद्र सिंह, हमीरपुर निवासी 22 वर्षीय लता देवी और भूंतर की ही 22 वर्षीय लक्ष्मी देवी शामिल हैं। तीनों होटल में ठहरे हुए थे और वहीं से नशे का कारोबार चला रहे थे।

पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि आरोपी इससे पहले भी नशे के अवैध व्यापार में लिप्त रहे हैं। पुलिस अब इनके संपर्कों और नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गई है।

पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में बड़ी सफलता बताया है। उनका कहना है कि भविष्य में भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त शिकंजा कसा जाएगा।


Exit mobile version