Site icon Hindi &English Breaking News

पुरानी पेंशन योजना बहाली पर निरमंड , पीओ एवम रामपुर बस अड्डे पर एनपीएस कर्मचारियों का जश्न

हिमाचल प्रदेश की नव गठित कांग्रेस सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आज पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने के फैसले की खुशी में आज एनपीएस कर्मचारी संगठन पीओ, रामपुर निरमंड में जश्न मनाया गया। निरमंड खंड के कर्मचारियों ने निरमंड बस स्टैंड पर ओपीएस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए लोगों के मध्य लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए हिमाचल प्रदेश की नव गठित कांग्रेस सरकार का आभार जताया।इस अवसर पर एनपीएस कर्मचारी एसोसियेशन खंड निरमंड के अध्यक्ष कुलदीप राजपूत ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 20 वर्षों के बाद कर्मचारियों के बुढ़ापे के स्वाभिमान को वापिस दिलाकर प्रदेश सरकार के कर्मचारी हितेषी होने का प्रमाण दिया है।
इस अवसर पर एनपीएस कर्मचारी संघ निरमंड खंड इकाई के उपाध्यक्ष तरुण कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष भगत आज़ाद,ज़िला मुख्य सलाहकार दिनेश शर्मा, सह सचिव विजेश जोशी,उपाध्यक्ष नंदलाल,पवन शर्मा कुलदीप वर्मा,मंगत राम, महेंद्र पाल,नवल किशोर (सहायक अभियंता) जल शक्ति विभाग,डोला राम शर्मा, अरुण विमल,करण विमल, मनमोहन ठाकुर,श्रीमती चिंतामणि शर्मा,नील राठौर,दौलत राम सहित विभिन्न विभागों के अन्य दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने एक स्वर से प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए प्रदेश की नव गठित कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version