रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– शिमला ज़िला के राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशैहर में दीक्षारंभ कार्यक्रम सत्र 2022-23 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पी.सी.आर. नेगी रहे। प्राचार्य ने नवांगतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने महाविद्यालय के ध्येय वाक्य (Logo), सिद्धान्त और नैतिक मूल्यों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। प्रोफेसर पी.सी.आर. नेगी ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि वे खूब मेहनत करके अपने सपनों को पूरा करें और राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। अनुशासित जीवन शैली अपनाकर नैतिक और सैद्धांतिक मुल्य समाजिक जीवन में लेकर आगे बढ़े। प्राचार्य महोदय ने कहा कि आज युवा वर्ग नशे के गर्त में डूबा जा रहा है, आप सभी को हर प्रकार के नशे से दूर रहना है। अपने आदर्शों को ऊंचा रखें, बड़े-बड़े सपने देखें और उन सपनों को पीछा करें। शिक्षा के अतिरिक्त खेलकूद ,सांस्कृतिक ,सामाजिक और अन्य गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस अवसर पर सभी शिक्षक वर्ग का परिचय विद्यार्थियों से करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन स्टाफ सचिव डॉक्टर हीर चंद्र नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा।महाविद्यालय सभागार में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ राजन नेगी ने पारित किया ।
पीजी कालेज रामपुर में दीक्षारम्भ कार्यक्रम
