पिओ। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– किन्नौर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी हैकि 28. 8.2022 रविवार को किन्नौर क्रिकेट संघ द्वारा रिकांग पिओ पुलिस मैदान में 19 वर्ष से कम आयु (Under -19)के किन्नौर जिला के क्रिकेट टीम का चयन किया जा रहा है। यह चयन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से आरम्भ होगी । इच्छुक एवम क्रिकेट में आगे बढ़ने की तमन्ना रखने वाले क्रिकेट खिलाडी अपना आधार कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र साथ ले कर जाएं। इस बारे सूचना सभी समूहों (Groups) में और परिचितों तक पहुंचाने का प्रयास करें। ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी इसमें पहुंच पायें ताकि प्रयास सार्थक हो।