Site icon Hindi &English Breaking News

पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और आईएसआई के खूंखार एजेंट आमिर हमजा की गोली मारकर हत्या


पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और आईएसआई के खूंखार एजेंट आमिर हमजा की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपने परिवार के साथ पंजाब सूबे के झेलम जिला में अपनी कार से जा रहा था, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात बंदूकधारियों ने लिल्लाह इंटरजेंच के पास उसकी कार को घेरा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। रिटायर्ड ब्रिगेडियर मौके पर ही मारा गया। उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गए हैं। पंजाब सूबे की पुलिस ने इसे टारगेटेड किलिंग कहा है। रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा आईएसआई का खूंखार जासूस और हिंदुस्तान का बहुत बड़ा दुश्मन था। 10 फरवरी, 2018 को जम्मू के सुनजुवान कैंप पर हुए हमले का वह मास्टरमाइंड था। उसके निर्देशन में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सेना कैंप के फैमिली एरिया में दाखिल हो गए थे। इन आतंकियों के सफाए में भारतीय सेना को तीन दिन लग गए थे।
इस आतंकी हमले में हमारे सेना के छह जवान शहीद हो गए थे। 26/11 मुंबई हमले के आरोप में भी मौलाना आमिर हमजा मोस्ट वांटेड था। साल 2012 में इस खतरनाक आतंकी को अमरीका ने वैश्विक आतंकी घोषित किया था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला का रहने वाला था और वहीं से भारत विरोधी गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा था। यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान में बैठे हिंदुस्तान के दुश्मनों की रहस्यमयी मौत हुई है। इससे पहले भी कई आतंकवादी इसी तरह से मारे जा चुके हैं। पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर ख्वाजा शाहिद भी ऐसे ही मारा गया था। पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों मारा गया था।

Exit mobile version