किलाड़ (चम्बा), 14 अप्रैल 2025, न्यूज व्यूज पोस्ट,
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज चम्बा जिले के दुर्गम जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ में कदम रखते ही एक ओर जहां पारंपरिक अंदाज में स्वागत पाया, वहीं दूसरी ओर सौर ऊर्जा को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा कर लोगों को नई उम्मीद दी।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को निजी भूमि पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए ब्याज उपदान योजना की घोषणा की। जनजातीय क्षेत्रों में 250 किलोवाट से एक मेगावाट तक के संयंत्रों पर अब सरकार 5 प्रतिशत तक का ब्याज अनुदान देगी। अन्य क्षेत्रों के लिए यह उपदान 4 प्रतिशत (250KW-1MW) और 3 प्रतिशत (1MW से अधिक) रखा गया है।
महिला सशक्तिकरण को मिली नई ऊर्जा
मुख्यमंत्री ने धरवास और लुंज गांवों में महिला मंडल भवनों के निर्माण के लिए 25-25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। इसके अलावा, लुंज में निर्माणाधीन भवन के लिए 10 लाख और तीन महिला मंडलों को आवश्यक उपकरण खरीदने हेतु एक-एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
हिमाचल दिवस समारोह की करेंगे अध्यक्षता
सीएम सुक्खू सोमवार रात किलाड़ में विश्राम करेंगे और मंगलवार को राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर, सहकारी बैंक अध्यक्ष देवेंद्र श्याम, मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पांगी जैसे क्षेत्रों के लिए विकास का नया अध्याय
मुख्यमंत्री की इस यात्रा को पांगी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में विकास की नई किरण के रूप में देखा जा रहा है, जहां अब सौर ऊर्जा और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।