Site icon Hindi &English Breaking News

पांगी किलाड तांदी मार्ग पर  टाटा सफारी दुर्घटना, तीन लोगों की मौत

चंबा। न्यूज व्यूज पोस्ट।

चंबा जिले के अंतर्गत जनजातीय क्षेत्र पांगी किलाड तांदी मार्ग पर टाटा सफारी गाड़ी गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गाड़ी पांगी से कुल्लू की ओर जा रही थी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मयंक चौधरी ने बताया बताया कि गाड़ी नंबर H P 45A 0202 में तीन लोग स्वार थे और इस दुर्घटना में तीनो लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी की दुर्घटना हुई है उस गाड़ी के आगे और चार गाडियां चल रही थी ,ऊंच गाड़ियों को इस गाड़ी ने ओवरटेक किया और आगे निकल गई।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मरने वालो में से एक राकेश कुमार जिसकी की उम्र 54,साल है वह जिला चंबा के पांगी का रहने वाला है। पुलिस ने इस दुर्घटना में मारे गए सभी व्यक्तियों के शवो को अपने कब्जे में लेकर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version