Site icon Hindi &English Breaking News

पौधरोपन के साथ उन्हें बचाने का जनहित युवक मंडल बड़ीधार ने लिया संकल्प

निरमण्ड ( अरसू) । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-कुल्लू ज़िला के निरमंड उपमंडल के अर्सू क्षेत्र में रविवार को टिकरी कैंची के साथ लगते वन क्षेत्र में जनहित युवक मंडल (बड़ीधार) चोरुंडवार के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का सदेंश दिया गया। इस दौरान उन्होंने एक महत्वपूर्ण तकनीकी पहलू को ध्यान में रखते हुए संकल्प लिया कि पौधारोपण कर उसके बड़े होने तक रक्षा करेंगे। युवक मंडल का मानना था कि हरवर्ष पौधा रोपण के लिए अभियान चला कर हर क्षेत्र में वाहवाही लूटी जाती है। लेकिन जमीनी स्तर पर इस पौधरोपण के परिणाम वाच एंड वार्ड के अभाव में कितनी सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे है इस पर कभी ध्यान नही जाता। हालत ऐसे होते है कि एक बार पायधरोपन के बाद पायधरोपन अभियान का ढिढोरा पीटने वाले भी भूल जाते हैकि कहाँ पायधरोपन हुआ । ऐसे में जनहित युवक मंडल ने पायधरोपन का औपचारिक रस्म को न निभा कर उस के संरक्षण ले लिए भी संकल्प ले कर समाज को अपनी जिम्मेवारी का अहसास करवाया। युवक मंडल के प्रधान सुशील अभिलाषी ने बताया कि इन दिनों प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने क्षेत्रों में कम से कम एक एक पौधरोपण कर यह पुनीत कार्य करें। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लेना होगा। साथ ही जनहित युवक मंडल के सचिव टैक सिंह ने बताया कि बढ़ती आबादी, औद्योगिक विकास की आपाधापी ने पर्यावरण को काफी हरण किया है। हमें अपनी सांसों को बचाने के लिए पर्यावरण को बचाना बहुत ही जरूरी है। पेड़ों के बिना मनुष्य का कोई भी अस्तित्व नहीं है। पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। कोषाध्यक्ष गुरदयाल ने बताया कि पेड़ों की धड़ाधड़ कटाई ने पर्यावरण के संतुलन को बिगाड़ा है। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। तभी पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं। साथ ही जियालाल ने बताया कि सभी को कम से कम एक पौधा लगाकर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए, जिसमे सभी युवाओं को आगे आकर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प ले और सभी युवाओं को साथ में जोड़ने का काम करे। मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसने पर्यावरण को अपने ढंग से बनाना शुरू किया है। इंसान कृत्रिम पर्यावरण सृजित कर बेशक आरामदायक महसूस कर रहा हो, लेकिन यह प्रकृति के अनुरूप नहीं। जागरुकता के अभाव में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रकृति के रक्षा की जिम्मेदारी हमारी भी है। वही अंकुश ने बताया कि पेड़ मनुष्य के सच्चे मित्र हैं। मित्र की हमें रक्षा करनी होगी। पेड़ सुरक्षित हैं, तभी हमारा जीवन सुरक्षित है। यदि हम पेड़ों की संख्या में वृद्धि करेंगे तभी हमें स्वच्छ हवा मिलेगी। पेड़ वायु प्रदूषण कम करते हैं। पृथ्वी पर जितने अधिक पेड़ होंगे पर्यावरण उतना ही शुद्ध रहेगा। आजकल लोग वायु प्रदूषण के कारण कई प्रकार के रोग से पीड़ित होते हैं। यदि हमें खुद को जिंदा रखना है तो मिलकर पौधे लगाने होंगे। इस दौरान जियालाल , अजय अभिलाषी,गुरदयाल,अंकुश खुराना , समीर,सुमित, नरेंद्र , टैक सिंह, सुशील अभिलाषी आदि के द्वारा पौधरोपण किया गया और पौधरोपण कर समाज और युवाओं को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया।

Exit mobile version