Site icon Hindi &English Breaking News

परिवहन निगम एक E-Bus pass पोर्टल बनाएं: अभाविप

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–


शिक्षण संस्थानों के खुलते ही दूरदराज़ से आने वाले छात्र बस पास काउंटर के पास प्रतीक्षा करना मजबूरी बन गया है। ऐसे में कई बार लंबे समय तक बस पास मिल ही नहीं पाता। जिसके कारण की छात्रों की कक्षाएँ एवं शिक्षा बाधित होती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश प्रांत सह मंत्री प्रदीप ठाकुर ने कहा की विद्यार्थी परिषद हमेशा से सरकार, परिवहन विभाग एवं प्रशासन के समक्ष यह मांग रखती आयी है कि शिक्षण संस्थान के अंदर ही विद्यार्थियों को बस पास बनवाने की सुविधा दी जाए। जिससे की सुविधाजनक तरीक़े से बस पास प्राप्त करवाया जा सके तथा उनका बहुमूल्य समय भी बर्बाद न हो।इस वैश्विक महामारी के दौर में छात्रों का इस प्रकार घंटों कतार में इंतज़ार करना उचित नहीं है। कोरोना के दौर में बहुत से क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन एक नई संभावना के रूप में आया, आज डिजिटल इंडिया की बात की जाती है बहुत ही आश्चर्यजनक बात है कि एक बस पास बनवाने के लिए विद्यार्थियों को परिवहन विभाग के दफ़्तर में प्रतीक्षा करनी पड़ती है ।

इस समस्या के स्थाई समाधान के रूप में विद्यार्थी परिषद परिवहन निगम से एक E-Bus pass पोर्टल बनाने की माँग कर रही है। जिससे की पोर्टल में जाकर अपनी जानकारी दाखिल कर डिजिटल माध्यम से पेमेंट करके चंद मिनटों में बिना दफ़्तर के चक्कर लगाए बस पास प्राप्त किया जा सके।


Exit mobile version