रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/ डंसा पंचायत के अंतर्गत गांव पनौली में गायों में बांझपन के निवारण के लिए पशुपालन विभाग द्वारा एक कैंप का आयोजन किया गया l इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में गांव पनौली में लगभग 50 गायों का निरीक्षण किया गयाl इसमें अधिकतर गायों की बच्चेदानी का कमजोर होना, जल्दी हिट में ना आना, रिपीट ब्रीडिंग, एंडोमेट्राइटिस जैसी बीमारियों का पता चला l इस चिकित्सा शिविर का आयोजन बहुआयामी पशु चिकित्सालय रामपुर के द्वारा किया गया l इसमें डॉ सुरेश कपूर ने गायों में प्रजनन संबंधित बीमारियों के बारे में बताया l डॉक्टर कुबेर शर्मा ने कृत्रिम गर्भधारण कब किया जाता है वह इसके लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में लोगों को जागरूक किया l इसके अलावा डॉ रश्मि ठाकुर ने गायों में खानपान से संबंधित बीमारियों व खानपान का गायों की प्रजनन में क्या महत्वता है इसके बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी l इस मौके पर ग्राम पंचायत Dansa के प्रधान देशराज हुड्डा ने भी लोगों को इस तरह के शिविर में आने के लिए प्रेरित किया वह पशुपालन से आग्रह किया कि इस तरह के शिविर उनकी पंचायत में समय-समय पर पर लगे , ताकि पशुपालकों को इसका लाभ हो सके उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र मुख्य रूप से दूध पर आधारित है व यहां के लोगों की आय का मुख्य स्त्रोत दूध ही है l इसीलिए गायों से संबंधित विभिन्न बीमारियों के निवारण के लिए उन्होंने पशुपालन विभाग से भविष्य में भी इस तरह के कैंप लगाने का आग्रह कियाl l इस शिविर में पशुपालन विभाग के संजीव कुमार , कुमार विजय कायत , ध्रुव कुमार व गांव पनौली के पशुपालक निशांत, बुद्धि देवी, गंगा देवी , सहित पनौली के लगभग 50 पशुपालकों ने हिस्सा लिया भाग लिया l
पनौली में पशुपालन विभाग द्वारा गायों को बांझपन से बचाने के दिए टिप्स
