Site icon Hindi &English Breaking News

पंद्रह बिश के गानवी से नाबालिग लड़की लापता

रामपुर बुशहर —-न्यूज़ व्यूज पोस्ट —पंद्रह बिश के गानवी से नाबालिग लड़की लापता हुई है परिजनों ने पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की है/ जानकारी के अनुसार

16-09- केशव राम पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम चूड़ी पीओ गणवी तहसील रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश ने पुलिस को बताया की 12-09-2022 को सुबह लगभग 9 बजे उनकी बेटी

अंजली 16 वर्ष की उम्र छतरी लेने
घर से ज्यूरी गई,लेकिन घर वापस नहीं आई ।
उसने अपनी लड़की की हर संभव जगह तलाशी ली, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चला।
उसे शक है कि उसकी नाबालिग लड़की का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है।

Exit mobile version