Site icon Hindi &English Breaking News

नोगली पब्लिक स्कूल ने कराई मेंहदी प्रतियोगिता

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट /

करवाचौथ के अवसर पर रामपुर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में इंटर हाउस मेंहदी
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस  अवसर पर डॉ. आरती सूद’ ने मुख्य अतिथी के तौर पर शिरक्त की।
सर्वप्रथम विद्यालय प्रशासन, शिक्षक एवम
विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसके बाद
मुख्य अतिथि  बच्चों द्वारा लगाई गई मनमोहक मेहन्दी देखकर  स्तब्ध रह गई। उन्होंने गहराई से बच्चों द्वारा डिजाइन की गई मेहन्दी का अवलोकन किया।
कड़ी मशक्ल एवम विचार विमर्श के
बाद मैहन्दी प्रतियोगिता का परिणाम निकाला गया जिसमें
गंगा सदन ने पहला, कावेरी सदन ने द्वितीय स्वम
सरस्वती सदन ने तृतीय स्थान प्रति प्राप्त किया। इसके
पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को सम्बोधित
करते हुए कहा कि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना भी
प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने जैसा होता है इस
तरह की प्रतियोगिता में भाग लेन से विद्यार्थियों में
रचनात्मक गुणों का विश्वास होता है। इस विशेष अवसरपर
विद्यालय की वरिष्ठ प्रगसिका शकुंतला ठाकुर के आलावा, आशु रोल्टा
सनमा-चौहान मोनिका नेगी अजूना भेटता, अमिता चौधर
पिंगला दीपिका पंकज खाची शिक्षा चौहान, रूपा कश्यप आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Exit mobile version