Site icon Hindi &English Breaking News

नोगली देवटन मार्ग पर दुर्घटना, आईटीबीपी जवान की मौत

, रामपुर बुशहर

शुक्रवार  रात नोगली देवटन संपर्क मार्ग से  खड्ड में एक कार के अनियंत्रित होकर गिरने से चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। रामपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक आईटीबीपी का जवान था, जोकि रात की ड्यूटी करने के लिए दयोटन जा रहा था। जिसकी पहचान वाहन चालक मोहन सिंह पुत्र तारा चन्द गांव व डाकघर कोटली जिला मंडी के रूप में हुई है और जबकि तीती राम पुत्र लोभु राम गांव तलाई डाकघर दत्तनगर तहसील रामपुर जिला शिमला इस हादसे में घालय हुआ है। रात करीब 10 बजे कार जब सूद मिक्सचर प्लांट के समीप पहुंची तो जवान ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार लुढ़ककर नोगली खड्ड में जा गिरी। हादसे में जवान बुरी तरह जख्मी हुआ। कार सवार दूसरे व्यक्ति को हल्की चोटें लगी जिसने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जवान को गंभीर अवस्था में रामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने की है उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।

Exit mobile version