रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रानी रत्ना कुमारी मेमोरियल राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ
माध्यमिक पाठशला नोगली में सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हो गया है।
मंगलवार को सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ बीआर सक्सेना ने बतौर मुख्यातिथि
शिरकत कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के २८ स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। सात
दिवसीय शिविर में स्वयंसेवी नोगली कस्बे में स्वच्छता की अलख जगाएंगे।
साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगे। स्कूल पहुंचने पर मुख्यातिथि
का जोरदार स्वागत किया। मुख्यातिथि ने बच्चों और स्वयंसेवियों को संबोधित
करते हुए कहा एनएसएस के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक सामुदायिक विकास के जरिये अपना निजी व्यक्तित्व का
विकास कर सकता है। वहीं स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य पुष्पा नंद गुप्ता
ने भी स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। इसके
अलावा शिविर के शुभारंभ अवसर पर स्वयंसेवियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश
कर समा बांधा।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सीता शर्मा, राकेश
नेगी, दिनेश भलूनी, नारायण लक्टू, बिंदू कश्यप, कंचन बिष्ट, नरेंद्र
मेेहता, रीता मेहता और विनोद ठाकुर सहित कई अन्य मौजूद रहे।
– संवाद
–