Site icon Hindi &English Breaking News

नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा रिकांगपिओ में भाषण प्रतियोगिता

रिकांगपिओ  , 10 जनवरी । न्यूज व्यूज पोस्ट/

नेहरू युवा केंद्र किन्नौर द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में भाषण प्रतियोगीता का आयोजन किया गया जिसका विषय मॉय भारत विकसित भारत/2047 रहा।  ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ के युवाओं ने भाषण  प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमें अनिता ने प्रथम स्थान, छेरिंग ने द्वितीय स्थान व निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
अनीता ने भाषण में कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए युवाओं का सश्क्त हो कर प्रयास करना आवश्यक है। उन्होंने कहा की अनुशासन, कड़ी मेहनत व मजबूत संकल्प के साथ भारतीय परंपरा और संस्कृति को पिरोते हुए भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है। संस्कृति, तकनीक व युवा शक्ति के सुगम मेल से ही भारत विकसित हो सकता है।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के अंकित ने बताया की यह प्रतियोगिता देश के सभी जिलों मे करवाई जा रही है। इस भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से देश निर्माण व देश को विकसित बनाने के लिए युवाओ के विचारों का आदान प्रदान करने व युवाओं को मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता का माध्यम युवाओं को अपने हुनर को पहचानने व समझने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रथम विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जहां प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 01 लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हज़ार और तृतीय विजेता को 25 हज़ार रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

Exit mobile version