रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट —-रामपुर उपमंडल के शिंग्ला क्षेत्र में अवेकन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा “नेचर नीड्स नर्चर” पौधारोपण अभियान की विधिवत शुरुआत की। अभियान के प्रथम चरण में शिंग्ला क्षेत्र में पाइन, कैंथ एवं शीशम के 500 पौधे रोपित किए गए।
अवेकन संस्था के इस अभियान को एस॰ जे॰ वी॰ एन॰ फाउंडेशन के अंतर्गत 412 मेगावाट के एचपीएस रामपुर के सौजन्य से करवाया जा रहा है। एस जे वी एन फाउंडेशन अवेकन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के वर्ष 2022 में 5500 पौधे रोपित करनें के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग कर रहा है।
पौधारोपण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर एचपीएस रामपुर परियोजना के वरिष्ठ अपर महाप्रबंधक बलजीत सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक कौशल्या नेगी एवं सहायक प्रबंधक अमित वर्मा ने वृक्षारोपण साइट पर स्वयं पौधा लगाकर अभियान को हरी झंडी दी। इस मौके पर बलजीत सिंह ने अवेकन संस्था के पर्यावरणीय प्रयासों को सराहा और एस जे वी एन की ओर से क्षेत्र में की जा रही विभिन्न सामाजिक पहलों पर प्रकाश डाला।
वहीं अवेकन संस्था के चेयरमैन बंटी चौहान एवं सी ई ओ मोहित रोच ने मुहिम में शामिल वालंटियर्स का आभार जताया।
अवेकन संस्था इस वृक्षारोपण मुहिम के आगामी चरणों में कोटगढ़, कुमारसेन, निरमंड, आनी के विभिन्न इलाकों में भी इसी प्रकार वृक्षारोपण किया जाना है और 5500 पौधौं को रोपने के अपने वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करना है। इस मौके पर अक्षिता,बबल, अतुल, शालू, अंजलि, श्रुति, प्रीति, रनु, वैशाली, महिमा, अजय, विवेक, विनीत, विक्रांत, निशिल, साक्षी, प्रियांचल एवं 30 अन्य अवेकन वालंटियर्स शामिल रहे।