Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड स्कूल में एनएसएस स्वयं सेवकों का जाँचा ब्लड ग्रुप

आनी:- निरमण्ड स्थित राजमाता शांति देवी राजकीय  आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमण्ड में  गुरुवार को जमा एक व जमा दो कक्षा  के राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवकों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लड ग्रुपिंग की गई ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा व संध्या वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओं के रक्त की प्रतिवर्ष जांच की जाती है ।इसी कड़ी में इस वर्ष करीब 91 छात्र छात्राओं के ब्लड की जांच की गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जवाहर  लाल व रामदास ने ब्लड ग्रुप जांच का कार्य किया । इस अवसर पर बच्चों को रक्तदान व रक्त के प्रकारों के बारे में भी बताया गया।जिसमें विद्यार्थियों ने काफी रूचि ली।उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पाल शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग का सहयोग उपलब्ध करने के लिए आभार जताया ।

Exit mobile version