निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड शिक्षा खंड के अंतर्गत केंद्र प्राथमिक पाठशाला देऊगी में केंद्र स्तरीय एक संयुक्त “निपुण मेले” का आयोजन किया गया।जिसमें इस केंद्र के अंतर्गत आने वाली पांच राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं इश्वा, कंडा, लारल, लांज व देउगी के करीब 50 चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी-2 प्रतिभा का लोहा मनवाया।केंद्र पाठशाला देऊगी में आयोजित इस निपुण बाल मेले की अध्यक्षता केंद्र मुख्य शिक्षिका आशा देवी ने की।इस मेले में शरीक पांचों पाठशालाओं के अध्यापकों ने इस मेले में आए छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित विभिन्न गतिविधियों का मूल्यांकन कर उन्हें उत्साहित किया। प्राथमिक पाठशाला देऊगी में आयोजित इस निपुण मेले में सभी प्राथमिक पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष, सदस्य व बच्चों के अभिभावकों ने विशेष रूप से शिरकत की। जीपीएस लारल में आयोजित इस निपुण मेले के सफल आयोजन में प्राथमिक पाठशाला लारल के अध्यापक जगदेव प्रेमी,वेद बिष्ट, हरीश शुक्ला व महेंद्र पाल का विशेष योगदान रहा।निपुण मेले के सफल आयोजन के लिए मेले में आए बच्चों के अभिभावकों ने मेले में शरीक तमाम स्कूलों के अध्यापकों का इसके सफल
निरमंड शिक्षा खंड की देऊगी स्कूल में “निपुण मेला”
