निरमंड (एकता काश्यप):भगवान परशुराम की ऐतिहासिक नगरी छोटी काशी निरमंड में 13 मई को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव धूमधाम एवम् श्रद्धा पूर्वक ढंग से मनाया जाएगा।आयोजन समिति आर्ट ऑफ लिविंग निरमंड शाखा के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 13 मई को सांय 5 बजे निरमंड नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सिरकोटी में स्थित स्काई स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में इस शुभ अवसर पर गान, ज्ञान और ध्यान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा इस दौरान मशहूर गायक राज कुमार द्वारा भजन संध्या का शानदार कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा। उन्होंने समूचे निरमंड क्षेत्र के लोगों से इस कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है, ताकि श्री श्री रविशंकर जी के इस जन्मोत्सव को यादगारी बनाया जा सके।
निरमंड में 13 मई को श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव।
