Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड में होगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड में प्रथम उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाने को लेकर आज एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने निरमंड उपमंडल स्थित तमाम विभागाधिकारियों की एक बैठक स्थानीय पंचायत समिति सभागार में ली तथा इसके आयोजन को लेकर एक रूपरेखा तैयार की।एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने इस दौरान बताया कि निरमंड में गत वर्ष मई माह में नए खुले एसडीएम कार्यालय के खुलने के बाद यह पहला गणतंत्र दिवस समारोह होगा जिसका आयोजन उपमंडल स्तर पर किया जा रहा है।आज आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अलग- अलग कमेटियों का गठन किया गया।

निरमंड के रामलीला मैदान में आयोजित किए जा रहे इस गणतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह करेंगे तथा वे इस दौरान पुलिस परेड का निरीक्षण भी करेंगे।समारोह के मध्य स्कूल, कालेज के बच्चों व महिला मंडलों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा।उन्होंने निरमंड उपमंडल के लोगों से इस समारोह में भारी संख्या में शरीक होने की अपील की है।

Exit mobile version