Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड में हुआ ज़िला स्तरीय “अमृत कलश” एनजीओ का गठन,

निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड में आज जिला स्तर पर “अमृत कलश” के नाम से एक एनजीओ की नीव रखी गई।खंड विकास अधिकारी निरमंड मरीकना देवी की अध्यक्षता में इस नव गठित एनजीओ की कार्यकारिणी का निर्माण किया गया।इस नव गठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष मुकेश मेहरा ,उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार स्नेही, सचिव प्रेम सिंह राठौर , सहसचिव पीआर गोस्वामी, कोषाध्यक्ष बादल राठौर , सलाहकार दलीप कुमार , प्रवक्ता कनिष्क धनेटा को बनाया गया, जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए प्रताप सिंह व ओम प्रकाश को चुना गया।खंड विकास अधिकारी निरमंड मृकना देवी ने सभी चयनित पदाधिकारीयों को बधाई दी और इस एनजीओ के माध्यम से समाज में बेहतर कार्य करने हेतू उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। 

                              आज इस नव गठित एनजीओ “अमृत कलश” के प्रवक्ता कनिष्क धनेटा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी “अमृत कलश संस्था” एक गैर सरकारी संगठन है। इस संगठन का मुख्य उद्देश्य जिला कुल्लू को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना,लोगों के दुख-दर्द को दूर करना,गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करना,निर्धनों के हितों का संवर्द्धन करना , बुनियादी सामाजिक सेवाएँ प्रदान करना , सामुदायिक विकास करना , पर्यावरण एवं वन्य प्राणी संरक्षण,युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना ,भाषा – कला और संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवसों का आयोजन करना इत्यादि विशेष विशेष रूप से रहेगा  ।

एनजीओ के अध्यक्ष मुकेश मेहरा ने इस दौरान बताया कि “अमृत कलश” संगठन को जिला कुल्लू में समाज कल्याण और मानव कल्याण के उद्देश्य से बनाया गया है। संगठन में जिला कुल्लू के सभी विकास खण्डों से को-ऑर्डिनेटर व समाजसेवियों को सदस्यता प्रदान करके निरंतर विकास की दिशा में काम करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जाएगा।वहीं एनजीओ के सचिव प्रेम सिंह राठौर  ने बताया कि बहुत जल्द वर्ष 2024 के लिए “अमृत कलश” एनजीओ के कार्यक्रमों का प्रारूप तैयार करके सभी गतिविधियां नए साल से सुचारू रूप से क्रियान्वित की जाएगी ।

Exit mobile version