निरमंड (एकता काश्यप):आज निरमंड में भाजपा की आभार सभा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में सरकार विरोधी पट्टीकाये उठाकर प्रदेश की सुक्खू सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।इस दौरान भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक लोकिंदर कुमार ने स्थानीय रामलीला मैदान में प्रदेश की वर्तमान नव गठित सुक्खू सरकार पर वार करते हुए बताया कि अभी सरकार पूरी तरह से बनी भी नहीं है,परंतु इस बीच सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह द्वारा पूर्व सरकार के समय में जनहित में खोले गए विभिन्न सरकारी संस्थानों को बंद करना एक जन विरोधी फैसला है,जिसके लिए जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी तथा भाजपा इसे लेकर जनता के साथ मिलकर सड़कों पर उतरने को भी तैयार है।विधायक बनने के बाद पहली बार जनता का आभार व्यक्त करने निरमंड पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक लोकेंद्र कुमार लौकी ने इस दौरान निरमंड उपमंडल के मतदाताओं का उन्हें भारी मतों से जीता कर विधान सभा में भेजने के लिए आभार व्यक्त किया तथा कहा कि आनी और निरमंड का क्षेत्र उनकी दो आंखों के सामान है।दोनों क्षेत्रों का एक समान एवम् समुचित विकास करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने अपने संबोधन के दौरान क्षेत्र में फैल रही नशाखोरी के खिलाफ़ सबको मिलकर लामबंद होने की भी अपील की।सभा में भाजपा मंडलाध्यक्ष अमर ठाकुर व महामंत्री योगेश भार्गव ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उनका आभार जताया तथा विश्वास दिलाया कि आनी और निरमंड के एक समान विकास को लेकर विधायक लोकिंद्र कुमार प्रतिबद्ध रहेंगे।