Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड में क्रिकेट महासंग्राम “अमृत कलश प्रीमियम लीग शुरू,150 टीमे ले रही हिस्सा।

निरमंड।न्यूज व्यूज पोस्ट।

खेल परिसर निरमंड में आज से क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ अमृत कलश प्रीमियम लीग ट्रॉफी- 2024 सीज़न एक  का आगाज़ हो गया है। अमृत कलश प्रीमियम लीग ट्रॉफी- 2024 सीजन-1 के शुभारंभ  में  भूपेंद्र ठाकुर युवा सेवा एवम खेल विभाग कुल्लू   मुख्य अतिथि शरीक हुए और  इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ किया गया।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल में ग्रामीण स्तर के पहली बार किसी एनजीओ द्वारा ग्रामीण स्तर पर इतना बड़ा इवेंट मैनेज किया जा रहा  है,जिसमें हिमाचल प्रदेश के कौने-कौन से   ग्रामीण स्तर की लगभग 150 टीमों हिस्सा ले रही हैं। अमृत कलश एनजीओ के अध्यक्ष मुकेश मैहरा ने बताया कि  इस टूर्नामेंट को तीन खेल मैंदानों में बांटा है जिसके तहत निरमंड और आनी की टीमों के मध्य होने वाली मैचों के लिए खेल परिसर निरमंड, बंजार की टीमों के लिए ढाका स्टेडियम छन्नी नाला (बंजार), कुल्लू मनाली की टीमों के लिए कृष्णा स्टेडियम बजौरा (कुल्लू) का चयन किया गया है। इन तीनों  स्टेडियमो में आयोजित होने वाली अमृत कलश प्रीमियम लीग के  सुपर 8 सेमी फाइनलस और ग्रैंड फिनाले के मुकाबले खेल परिसर निरमंड में खेले जायेंगे।₹ 3300 के प्रवेश शुल्क के साथ विजेता टीम को ₹ 2 लाख की बड़ी राशि प्रथम पुरुस्कार के रुप में जितने का सुनहरा मौका मिलेगा वहीं उपविजेता टीम को ₹ एक लाख के नगद पुरस्कार और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version