निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड विकास खंड की विभिन्न पंचायतों में आशा वर्करों के रिक्त पदों पर भर्तीयां की जा रही हैं।इस के अंतर्गत स्वास्थ्य खंड निरमंड के तहत ग्राम पंचायत देहरा,घाटु,शिल्ली,गमोग व नित्थर में आशा वर्करों के एक-एक पद भरे जाने हैं,इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 सितंबर तक पात्र महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं।आवेदन खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) निरमंड के पास 20 सितंबर तक जमा किए जाने हैं। डॉ.अनुपम गुप्ता बीएमओ निरमंड ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदनकर्ता महिला उसी वार्ड अथवा पंचायत की स्थायी निवासी होनी चाहिए।तलाकशुदा या अलग रहने वाली महिलाओं को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।उन्होंने बताया कि 25 से 45 वर्ष आयु वर्ग की कोई भी महिला आशा वर्कर के पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदनकर्ता को अपना आधार कार्ड, आठवीं,दसवीं दस जमा दो समकक्ष का प्रमाण पत्र,स्थायी निवास प्रमाण पत्र, दो पास पोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, बीपीएल परिवार का प्रमाण पत्र और सादे कागज पर आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।संबंधित पंचायतों की प्रार्थी उम्मीद्वार खंड चिकित्सा अधिकारी निरमंड के कार्यालय में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में आकर संपर्क कर सकती हैं।