Site icon Hindi &English Breaking News

नारकंडा में हिमस्खलन ने कार को धकेला खाई में, तीन घायल

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला जिला के प्रसिद्ध पर्यटनस्थल नारकंडा के समीप बतनाल में हिमस्खलन की चपेट में आने से एक वाहन खाई में जा गिरी।इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के वक्त गाड़ी नंबर hp06- 6203 जो थाना दार की ओर जा रहा था बतनाल के पास ऊपर से बर्फीले तूफान गिरने से उसकी चपेट में आ गया और करीब 100 मीटर नीचे खाई में गाड़ी गिरी। गाड़ी में घटना के समय तीन लोग बैठे थे। जिनमें चमन लाल निवासी बाई पोस्ट ऑफिस तहसील कुमार सेन ज़िला शिमला उम्र 63 वर्ष। उनके साथ उनकी पुत्री स्वीटी 35 वर्ष और पोती 8 वर्ष शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही नारकंडा व कुमारसैन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। घायलों को खाई से निकालकर चिकित्सालय ले जाया गया ।पुलिस के अनुसार घायलों को हल्की चोटेंलगी है।

Exit mobile version