नारकंडा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— पर्यटक नगरी नारकंडा में पुलिस ने 29 मार्च की रात दो युवकों से 803 ग्राम चरस पकड़ी है l
मिली जानकारी के अनुसार शिमला से डिटेक्शन टीम मनोज कुमार के नेतृत्व में पेट्रोलिंग, चेकिंग और क्राइम की रोकथाम के लिए नारकंडा क्षेत्र के दौरे पर थी l इस दौरान उन्हें नारकंडा चौक में गुप्त सूचना मिली कि दो युवक आनी से चरस लेकर आ रहे हैं l जिस पर मनोज कुमार ने नारकंडा पुलिस को अपनी मदद के लिए बुलाया l इसी दौरान गुप्त सुचना वाली कार कुमार सेन की ओर से आई l जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका l कार में बैठे दो युवको से पुलिस ने पूछताछ की पर वह दोनों पुलिस को संतोषजनक जबाब नही दें पाए। इसी बीच पुलिस ने बुलाए गए गवाहों क़े सामने कार की तलाशी लीl
तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से पुलिस ने 803 ग्राम चरस बरामद किया l आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय सुनील कुमार और 32 वर्षीय सोनू के रूप में हुई हैं lयह दोनों बंजार जिला कुल्लू क्षेत्र के निवासी है l पुलिस ने युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l