कुमारसैन, 13 जून 2025 | न्यूज व्यूज पोस्ट,
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल नारकंडा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 12 जून को दो ज्वेलरी दुकानों से सोना चोरी होने की घटना सामने आई। चोरी परस राम और श्री बिहारी साहू की दुकानों में की गई, जिसपर थाना कुमारसैन में तुरंत मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की और महज 24 घंटे के भीतर 13 जून को हरियाणा और राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले छह सदस्यों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- बतेरी
- कु. सोनी
- राजबाई
- किरण
- लक्ष्मी
- राजेन्द्र कुमार
ये सभी आरोपी एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो विभिन्न राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ जारी है, जिसमें चोरी का माल और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने न सिर्फ व्यापारियों को राहत दी है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी विश्वास बहाल किया है।
थाना प्रभारी कुमारसैन के अनुसार, “टीम ने त्वरित गुप्त सूचना पर कार्य करते हुए अभियुक्तों को धर दबोचा है और जल्द ही पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगाला जाएगा।”
इस घटना ने राज्य में सक्रिय चोर गिरोहों की ओर एक बार फिर ध्यान केंद्रित किया है और पुलिस ने सीमा पर निगरानी और बढ़ाने की बात कही है।