Site icon Hindi &English Breaking News

नारकंडा क्षेत्र में तीन मजदूरों की दब कर मौत

कुमारसैन । न्यूज व्यूज पोस्ट/
कुमारसैन थाना के अंतर्गत पालवी क्षेत्र के बगीचे में बने ढारे के ऊपर मलवा गिरने से तीन नेपाली मजदूरों की दब कर मौत होने का समाचार हैं l मिली जानकारी के अनुसार रोशन लाल निवासी गांव पाल्वी डाकघर शिलारु तहसील ठियोग ने आज पुलिस चौकी नारकंडा को दूरभाष पर सूचना दी कि बारिश के कारण तीन नेपाली मजदूर बगीचे में बने ढारे के ऊपर मलवा गिरने से ढारे में दब गये हैं । जिस सूचना पर प्रभारी चौकी अपने स्टॉफ सहित मौका पालवी गांव पहुंचे । मौका पर पाया गया कि दीप बहादुर पुत्र रणवीर बहादुर उम्र 52 वर्ष, भीमा ओली पत्नी दीप बहादुर उम्र 46 साल व मोहन ओली पुत्र दीप बहादुर उम्र 18 साल तीनों निवासी गांव पेउगा डाकघर चौतारा थाना नांवकोट जिला रुकम आंचल नेपाल भूस्खलन के कारण मलवे में दबे पाए गए । जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मलवे से बाहर निकाला गया । मौका पर धारा 174 CrPC के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई गई। तीनों मृतको का शव विच्छेदन करवाने के बाद लाशों को दाह संस्कार हेतू उनके परिजनों/ रिश्तेदारों के सपूर्द किया गया है।

Exit mobile version